इटारसी में शूट हुई यूट्यूब पर रिलीज शॉर्ट मूवी”मेरे पापा” दर्शकों द्वारा काफी सराही जा रही है.
इटारसी// मनीष जायसवाल
DkC फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी शॉर्ट मूवी “मेरे पापा” को यूट्यूब चैनल “दीपक की दुनिया” (Deepak ki duniya)पर रिलीज कर दिया गया है इसकी कहानी दीपक चौरे द्वारा लिखी गई है यह एक भावनात्मक कहानी पर बनी फिल्म है जो की दर्शकों को पसंद आ रही है.
डायरेक्टर एवं प्रोडूसर श्री दीपक चौरे द्वारा निर्मित इस फिल्म मे मुख्यतः इटारसी एवं भोपाल के कलाकारों द्वारा बनाई गई है जिनमे मुख्यत: विलियम लॉरेंस (पिता), दीपक चौरे (बड़ा पुत्र), अभिषेक पटैल (छोटा पुत्र) व डॉक्टर की भूमिका मे डॉ.कुमावत एवं यश गौर जी द्वारा शानदार अभिनय किया गया है इस शॉर्ट फिल्म की ज्यादातर शूटिंग इटारसी एवं आसपास की गई है..
इस मूवी मे पारिवारिक एवं भावनात्मक, पिता और पुत्र तथा भाई भाई के प्रेम को बताया गया है साथ ही यह बताया गया है की समय किसी का नही होता है कब किसे क्या हो जाए किसी को नही पता इसलिए परिवार मे उपस्थित बड़े बुज़ुर्गों की सेवा करते रहना चाहिए। बड़े बुज़ुर्गो का घर मे क्या महत्व होता है दिखाया गया है
एक्टर,राइटर एवं डायरेक्टर दीपक चौरे द्वारा इससे पहले भी कई सामाजिक मुद्दों पर शॉर्ट फिल्म बनाई है जिनमे से एक फिल्म “नशा” (Nasha) है जिसमे समाज को संदेश दिया गया था की नशे से क्या क्या नुक्सान होते है व इससे कैसे परिवार बर्बाद होते है। नशे करने से इंसान खुद के साथ साथ समाज पर क्या बुरा असर डालता है यह दिखाया गया था। जिसे मेहरा गाँव के स्कूल मे व आसपास के कई गाँव मे सार्वजनिक रूप मे दिखाकर इस संदेश को लोगो तक पहुँचाया गया था।