राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित प्राथमिक परीक्षा में ड्रीम इंडिया स्कूल की छात्रा ने उत्कृष्ट स्थान पाकर शाला का नाम गौरवान्वित किया.
इटारसी// मनीष जायसवाल
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा आयोजित प्राथमिक की वार्षिक परीक्षा में ड्रीम इंडिया स्कूल की छात्रा कु.साधना राव पिता विजय राव ने प्रत्येक विषय में उत्कृष्ट अंक पाये है। छात्रों को अंग्रेजी में 100 में से 93, हिन्दी में 93, गणित में 67, पर्यावरण में 85, इस प्रकार कुल 400 में से 338 अंक प्राप्त हुए है और चार विषयों में उसने विशेष ग्रेड प्राप्त किया है। छात्रों के पिता विजय राव ने बताया कि बिना कोई कोचिंग के उनकी पुत्री ने दिनरात पढ़ाई कर उत्कृष्ट अंक पाये है। छात्रों ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं परिजनों को दिया है। ड्रीम इंडिया स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने छात्रा कु.साधना राव को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।