
जिलास्तरीय बालक बालिका 19 वर्षीय प्रतियोगिता संपन्न.
इटारसी//मनीष जायसवाल
शालेय बालक बालिका 19 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जीनियस प्लानेट स्कूल में संपन्न हुआ जिसमें पिपरिया, सिवनी मालवा, सोहागपुर, माखन नगर, बनखेड़ी, नर्मदा पुरम ब्लॉक ने भागीदारी कीl इस अवसर पर संयुक्त संचालक कार्यालय से खेल प्रभारी अश्वनी मालवीय एवं अन्य सभी स्कूल के पीटीआई उपस्थित थेl सभी खिलाड़ियों से संयोजक जीनियस प्लानेट स्कूल के डायरेक्टर जाफ़र सिद्दीकी, प्राचार्य विशाल शुक्ला एवं शासकीय अस्पताल के डॉक्टर अनिकेत सिंह ने सभी ब्लॉक के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया एवं अपनी शुभकामनाएं दीl जिला स्तरीय बालक बालिका प्रतियोगिता के चयनकर्ता अर्पण दुबे ने सभी खिलाड़ियों का बारीकी से खेल परीक्षण कियाl यहाँ से चयनकर्ताओं द्वारा नर्मदापुरम जिले की टीम बनाई जाएगी जो 29 एवं 30 सितम्बर को हरदा में होने वाले संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में खेलेगीl
खिलाडियों के चयन में गोल्डी यादव, खेल शिक्षक कृष्णा साहू, सोनू रैकवार, अचला दुबे ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.