
गीतकार,प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अभिनेता स्वर्गीय मनोज कुमार को उनके प्रशंसको द्वारा जयस्तंभ चौक पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि.
इटारसी// मनीष जायसवाल
अपनी देश भक्ति से परिपूर्ण फिल्मों के माध्यम से भारतीय जनमानस में राष्ट्रवाद और देश प्रेम की अलख जगाने वाले अभिनेता भारत कुमार यानी मनोज कुमार गोस्वामी को कल जयस्तंभ चौक इटारसी पर शाम 7:30 बजे उनके प्रशंसको द्वारा कैंडल जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई उल्लेखनीय की 4 अप्रैल को तड़के सुबह 3:00 बजे मनोज कुमार गोस्वामी का मुंबई में 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया और कल 5 अप्रैल को उनका मुंबई में अंतिम संस्कार हुआ जिसमें पूरा फिल्म जगत शामिल हुआ.
जयस्तम चौक पर श्रद्धांजलि देने हेतु समाजसेवी राजेश गुप्ता,आर्मी से रिटायर्ड अजय तोमर, विजय राव नाइक, गायक// पत्रकार मनीष जायसवाल, श्री अशोक दुबे,श्री विनोद लोन्गरे,आशीष भदोरिया राकेश राय एवं कई गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे
उल्लेखनीय की मनोज कुमार भारतीय फिल्मों के महान गीतकार प्रोड्यूसर डायरेक्टर और अभिनेता थे और उनके प्रोडक्शन में निर्मित उनकी कालजई फिल्मों ने अपने कथानक और संगीत के माध्यम से बहुत ख्याति अर्जित की, उनकी फिल्म उपकार का गीत “मेरे देश की धरती सोना उगले”…, जैसे गीतों को सुनकर ही जनमानस में देश प्रेम जाग जाता था. यह वह वह समय था जब देश को आजाद हुए कुछ ही वर्ष बीते थे और ऐसे गीतों के माध्यम से लोग देशभक्ति का जज्बा मन में रखते थे. आज भी 15 अगस्त 26 जनवरी पर होने वाले कार्यक्रम अभिनेता मनोज कुमार की बनाई हुई फिल्मों के गीतों के बिना संभव नहीं . मनोज कुमार गोस्वामी जब अपने शीर्ष समय में थे उस समय उनकी लोकप्रियता इतनी थी कि देश के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री स्वयं उनकी देशभक्ति से परिपूर्ण फिल्म उपकार और शहीद देखने सिनेमा हॉल पहुंचे थे.