जीनियस प्लेनेट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर शान से लहराया तिरंगा.
- इटारसी// नर्मदापुरम: मनीष जायसवाल
जीनियस प्लानेट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस क़ो पूर्ण हर्षोल्लास से मनाया गया l इस शुभ अवसर पर झंडा वंदन समाज सेविका श्रीमती नीलू गोठी, श्रीमति प्रियंका मौलासारिया, श्रीमती अर्चना अग्रवाल, श्रीमती मीना शर्मा औऱ श्रीमती कुमुद बाजपेई के कर कमलों द्वारा हुआ l बैंड के स्टूडेंट्स द्वारा सभी सम्मानीय अतिथियों का बैंड धुन पर जोरदार स्वागत हुआ l तत्पश्चात स्कूल के खेल मैदान में सभी अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया l सभी ने बैंड के साथ पूरे सम्मान के साथ राष्ट्र गान गया l
इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए l सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन औऱ सरस्वती वंदना से हुई l इसके बाद सभी सम्म्मानीय अतिथियों का स्वागत डायरेक्ट मनीता सिद्दीकी द्वारा किया गया l विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति कविताएं, गीत, स्पीच, स्किट औऱ डांस प्रस्तुत किये l उपस्थित अतिथि औऱ विद्यार्थी और शिक्षक शिक्षिकाएं सभी प्रस्तुतियों क़ो देख कर रोमांचित हो गए l कार्यक्रम की शोभा अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाडी विवेक सागर औऱ नवागत नगरपालिका अधिकार श्रीमती रितु मेहरा जी के आने से औऱ बढ़ गई l इनके साथ पी इस ए संस्थापक और पत्रकार कल्याण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव भारद्वाज सुनील सचान, मो यूनुस सिद्दीकी अतिथि के रूप मे उपस्थित रहें l सभी का स्वागत डायरेक्टरद्व जाफर औऱ मनीता सिद्दीकी के साथ प्राचार्य विशाल शुक्ला ने किया l
स्कूल के संचालक एवं अतिथियों द्वारा विवेक सागर का शॉल श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गयाl
सभी के लिए स्वागत भाषण हेड बॉय यम दुबे औऱ आभार हेड गर्ल फौजिया खान द्वारा दिया गया l कार्यक्रम का समापन वन्देमातरम राष्ट्रीय गीत के द्वारा किया गया l सम्पूर्ण कार्यक्रम क़ो सफल बनाने मे स्कूल स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा l