
इटारसी सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रस्तुत “लता की आवाज” कार्यक्रम के लिए ऑडिशन 20 अगस्त को.
इटारसी//नर्मदापुरम:मनीष जायसवाल
इटारसी सांस्कृतिक मंच द्वारा 11 वे वर्ष में स्वर कोकिला गायिका स्व. लता मंगेशकर की स्मृति में एक कार्यक्रम “लता की आवाज” आयोजित कर रहा है इसके लिए गायिकाओं का ऑडिशन 20 अगस्त दिन रविवार को स्थानीय नालंदा मॉडल हाई स्कूल में दोपहर 2:00 बजे से आयोजित किया जा रहा है,जिसमें इच्छुक महिलाएं एवं युवतियां भाग ले सकती है क्लब की फाउंडर श्रीमती अर्चना शुक्ला एवं उमा शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम अपने 11 वे वर्ष में आयोजित है प्रति वर्ष 28 सितंबर को स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर का जन्मदिन सांस्कृतिक मंच के सदस्यों द्वारा मनाया जाता है इस गायन प्रतियोगिता में केवल महिलाएं भाग ले सकती हैं इटारसी सांस्कृतिक मंच ऐसी महिलाएं एवं युवतियों को जो किसी कारण से अपने गायन टैलेंट को सामने नहीं ला पाती उन्हें मंच देता है और उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इस वर्ष भी इस कार्यक्रम की तैयारी जारी है एवं पूरे उत्साह से सभी सदस्यों के सक्रिय सहयोग से इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा.