
शासकीय माध्यमिक विद्यालय बीसारोड़ा मे शाला प्रबंधन समिति का गठन किया गया.
इटारसी//बीसारोड़ा:मनीष जायसवाल
आज शासकीय माध्यमिक विद्यालय बीसारोड़ा में निर्वाचन अधिकारी श्री महेश कुमार जी रैकवार प्रधान पाठक,शासकीय कन्या शाला इटारसी एवं शाला के वरिष्ठ शिक्षक श्री संतोष कुमार साहू जी की उपस्थिति में शाला प्रबंधन समिति का गठन किया गया.श्री रघुवर प्रसाद चौरे जी को अध्यक्ष एवं श्री ओमप्रकाश जी पटेल प्रभारी प्रधान पाठक शासकीय माध्यमिक विद्यालय बीसारोड़ा को सचिव निर्वाचित किया गया.शाला की ओर से सभी निर्वाचित सदस्यो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई.इस अवसर पर शाला में समिति सदस्यों के साथ उप सरपंच,वार्ड पंच,शिक्षक सत्येंद्र शुक्ला,शिक्षिका शालिनी नायक भी उपस्थित रहे।