
वार्ड पार्षद एवं विधायक प्रतिनिधि द्वारा वार्ड क्रमांक 22 एवं 23 में मतदाता सूची का निरीक्षण किया गया.
- ♦
इटारसी//नर्मदापुरम: मनीष जायसवाल
चुनाव परिपेक्ष में विभिन्न वार्डों में मतदाता सूची के निरीक्षण का कार्य निरंतर जारी है जिसके क्रम में आज रविवार को दोपहर क्षेत्रीय विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के निर्देश अनुसार विधायक प्रतिनिधि श्री देवेंद्र पटेल ने अपने गृह वार्ड क्रमांक 23 स्थित कस्तूरबा स्कूल गांधीनगर एवं पार्षद सभापति गीता देवेंद्र पटेल द्वारा वार्ड क्रमांक 22 मे लक्ष्मी नारायण जोधराज स्कूल एवं जनता स्कूल मतदान केंद्र क्रमांक 195 से 198 तक बूथ पर मतदाता सूची का निरीक्षण किया एवं नए मतदाता के नाम सूची में देखें. मतदान केंद्र पर उनके साथ क्रमांक 22 के मतदाता पंकज दीवान, मुकेश पटेल,गोल्डी पांडे मतदान केंद्र सुपरवाइजर महेश कुमार रैकवार,बी एल ओ प्रदीप दुबे,रवि सिंह,रीता तिवारी,प्रेम सखी कपूर उपस्थित रहे.वार्ड में घर जाकर नए मतदाताओं का सूची में नाम जोड़ने का अनुरोध किया कि वह 31 अगस्त तक अपने अपने मतदान केदो पर जाकर नाम जुड़वाने का कष्ट करें.