विद्यालयों में संचालित नवीन तकनीकि ओर व्यावसायिक पाठ्यक्रम इस वर्ष जिले में 8 विद्यालय व्यावसायिक ट्रेड संचालन के लिए निर्धारित.
नर्मदापुरम //मनीष जायसवाल
समग्र शिक्षा अभियान क द्वारा संपूर्ण प्रदेश में शिक्षा की गणुवत्ता के साथ व्यावसायिकता योग्यता प्राप्त करने के लिए छात्रों के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। छात्रों को उनके दैनिक नियमित पाठ्यक्रम के साथ व्यावसायिक रूप से भी निपुण बनाने के लिए जिले में पूर्व से 37 विद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित है।
जिसमें छात्रों को आईटी, ब्यूटी एंड बेलनेस, हेल्थ केयर, रिटेल, अपेरल अर्थात सिलाई मशीन, इलेक्ट्रानिक एंड हार्डवेयर, बैंकिंग, प्रायवेट सिक्यूरिटी, ट्रेवल्स एड टूरिज्म, कृषि आदि जैसे विषयों के पाठ्यक्रम द्वारा व्यावसायिक योग्यता प्रदान की जा रही है ताकि ये छात्र कक्षा 12 वी उत्र्तीण कर स्वयं का रोजगार भी प्राप्त कर सके। इसी तारतम्य में इस वर्ष जिले में 8 विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा के ट्रेंड प्रारंभ करने की स्वीकृति राज्य शासन से प्राप्त हुई है।
जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि इस वर्ष शासकीय बालक उमावि इटारसी में आईटी एवं रिटेल ट्रेड, शासकीय उमावि निमसाडि़या में आईटी एवं रिटेल ट्रेड, शासकीय उमावि खपरिया में आईटी एवं रिटेल ट्रेड, शासकीय उमावि बिछुआ में आईटी एवं कृषि ट्रेड, शासकीय उमावि मेहरागांव में आईटी एवं इलेक्ट्रानिक एंड हार्डवेयर ट्रेड, शासकीय उमावि गनेरा में आईटी एवं रिटेल ट्रेड, शासकीय उत्कृष्ट उमावि केसला में आईटी एवं रिटेल ट्रेड, शासकीय उमावि सुखतवा में आईटी एवं रिटेल ट्रेड प्रारंभ किए जा रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि पूर्व के वर्षो में जिन छात्र-छात्राओं ने उक्त ट्रेड के साथ कक्षा 12 वीं उत्र्तीण की है उनके द्वारा अपने ब्यूटी पार्लर, कम्प्यूटर नेटवर्किंग के कार्य, विद्युतीय उपकरण का रखरखाव व सुधार आदि कार्य व्यावसायिक रूप से प्रारंभ किये गए हैं। इस वर्ष स्टार्स योजना के तहत जिले के सीएम राइज विद्यालय पवारखेड़ा में रोबोटिक लैब भी शासन द्वारा उपलब्ध कराया गया है। जिले में विगत वर्ष 9 विद्यालयों का पीएम श्री विद्यालय के रूप में चयनित कर गुणवत्ता पूर्ण एवं संसाधनो युक्त शिक्षा प्रदान की गई है जो इस वर्ष भी निरन्तर जारी है। इस वर्ष जिले के 4 विद्यालय शासकीय कन्या उमावि माखननगर, शासकीय उमावि बागरातवा, शासकीय हाईस्कूल हथवास, शासकीय हाईस्कूल माल्हनवाड़ा को पीएम श्री विद्यालय के रूप में चयनित कर संसाधनो युक्त बनया जाएगा। जिसमें छात्रो को आईसीटी लैब, डिजिटल लाईब्रोरी, खेलकूद आदि की सुविधा प्राप्त होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि योजना का उद्देश्य शासकीय विद्यालयों को पूर्ण साधन संपन्न बनाना है ताकि छात्र शासकीय विद्यालयों में ही प्रवेश लेकर अच्छी से अच्छी गुणवत्ता पूर्ण एवं नवीन तकनीकि से युक्त शिक्षा प्राप्त कर सकें।