कर्मवीर जनशिक्षण एवं संस्कृति समिति एवं प्रज्ञान स्कूल इटारसी के सहयोग से नाट्य कार्यशाला का आयोजन 1 जुलाई से,थिएटर के अनुभवी आर्टिस्ट सिखाएंगे रंगमंच एवं अभिनय के गुर.
इटारसी/ मनीष जायसवाल
नाट्य कार्यशाला का आयोजन 1 जुलाई 2024 से प्रज्ञान स्कूल में किया जा रहा है । नाट्य कार्यशाला का आयोजन प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक कर्मवीर सिंह राजपूत के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में किया जायेगा । नाट्य कार्यशाला में प्रशिक्षण श्री नीरज सिंह चौहान एवं संस्था के नाट्यकर्मी प्रियंक नागर, लेकेश पवार, प्रणय रोड़े, अंशुल दुबे द्वारा दिया जायेगा।
कार्यशाला का आयोजन दृश्य-श्रव्य माध्यम के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए शरीर, आवाज और शिल्प के संदर्भ में रचनात्मक पहलुओं को खोलने के लिए किया गया है। तैयार किए गए अभ्यासों, रंगमंचीय खेलों, गतिविधियों और असाइनमेंट का उपयोग करके प्रतिभागियों की रचनात्मक क्षमताओं को प्रदर्शन में उपयोग करने के लिए आकार दिया जाएगा और सामान्य जीवन स्थितियों में आत्मविश्वास विकसित किया जाएगा, साथ ही सुधार और भूमिका निभाने से उन्हें व्यक्तित्व विशेषताओं को विकसित करने में मदद मिलेगी, जिनके कई व्यावहारिक अनुप्रयोग होंगे।
कर्मवीर जन शिक्षण एवं संस्कृति समिति नाट्य विधा के प्रचार-प्रसार हेतु निरंतर देश के विभिन्न शहरों व गांव में कार्य कर रही है। संस्था द्वारा छोटे शहरों एवं कस्बों में रंगमंच एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना एवं लोगो को यथास्थिति से अभिप्रेरित एवं जागरूक करना है I जिससे हमारा समाज हमारी देश की संस्कृति धरोहर, इतिहास एवं उसकी वीरगाथा को जान सके एवं उससे अभिप्रेरित हो सके।
नाट्य कार्यशाला में भाग लेने के लिए सभी सादर आमंत्रित है, प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन 30th Jun’24 तक कर सकते है।
(कर्मवीर सिंह राजपूत).