विहिप ने कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर दर्ज करवाई F.I.R
इटारसी//
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड इटारसी के पदाधिकारियों द्वारा एक बोलेरो वाहन क्रमांक MP13ZK8170 के चालक को पकड़कर थाने ले गए जिसने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे बैठी आठ माह की बछिया के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी और मानवता की हद पार कर जाने लगा तभी वीर सिंह मालवीय,कुलदीप रावत,चेतन सिंह राजपूत, अनुरुद्ध चंसौरिया एवं संदीप यदुवंशी जी ने उसको रोककर थाने ले गए और चालक राजकुमार कुमरे के विरुद्ध F.I.R दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की मांग की। जय गौमाता। उपरोक्त जानकारी संदीप यदुवंशी नगर संयोजक बजरंग दल इटारसी द्वारा दी गई है
कृपया खबर देखने के साथ-साथ हमारे हिंद 7 न्यूज़ के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करते जाएं, साथ ही हिंद 7 न्यूज़ के फेसबुक पेज को भी फॉलो करें