
गोपाष्टमी पर्व पर विश्व हिंदू परिषद ने आम नागरिकों को गौ सेवा का संकल्प दिलाने के साथ गौ माता का पूजन किया.
सिवनी मालवा //मनीष जायसवाल
गोपाष्टमी पर्व पर विश्व हिंदू परिषद ने नगर की सभी गौ ठानो पर कार्यकर्ताओ ने जाकर गौ माता का नगर वासियों के साथ मिलकर गौ पूजन किया एवं गौ माता की सेवा का संकल्प दिलाया गया। उक्त जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद ग्रामीण प्रखंड उपाध्यक्ष कम्मू गौर ने बताया की सनातन संस्कृति में गोपाष्टमी का बड़ा महत्व है इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री शिव राठौर के मार्गदर्शन एवं बजरंग दल शोर्य जागरण यात्रा जिला प्रभारी सतीश बकोरिया नगर अध्यक्ष डा सौरभ रघुवंशी की उपस्थिति में नगर की पानी की टंकी के पास स्थित योगेश पाल की गौ ठान पर गौ माता को सजाकर तिलक कर हार माला पहनाकर दीप प्रज्ज्वलित कर घंटे घड़ियाल बजाकर मिठाई खिलाकर कार्यकर्ताओं नगर वासियों ने पूजा अर्चना की एवं सभी को गौ माता की सेवा का संकल्प दिलाया गया। कार्यकर्ता जय गौ माता गाय की रक्षा कोन करेगा हम करेंगे हम करेंगे देश की रक्षा कोन करेगा हम करेंगे हम करेंगे भारत माता की जय गौ माता की जय आदि उद्घोष कर रहे थे। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री शिव राठौर ने कहा कि यह देश राम और गोपाल का हे गोपाल की धरती पर हिंदू समाज गौ को माता मानता है वही वह पूज्यनीय हे इस देश की अर्थ व्यवस्था का मुख्य आधार गौ माता हुआ करती थी दुर्भाग्य से आधुनिकता मशीनी करण ने गौ माता को सड़को पर घूमने के लिए मजबूर कर दिया हम सभी को संकल्प लेना होगा की हम सभी गौ माता की रक्षा और सेवा करेंगे लगभग 5000 वर्ष पहले महाभारत काल में जब गौ माता पर कष्ट आया तो प्रतिपदा एकम तिथि से कार्तिक शुक्ल की सप्तमी तिथि तक भगवान श्री कृष्ण ने अपनी अंगुली पर गौ वर्धन उठाकर गौ माता की रक्षा की थी और अष्टमी को भगवान इंद्र देव ने भगवान श्री कृष्ण से छमा याचना की तभी से अष्टमी को गौ पष्टमी को पर्व के रुप में मनाता है। कार्यक्रम का संचालन मंगलेश पाल ने किया। विश्व हिंदू परिषद गोपाष्टमी पर्व पर आयोजित गौ पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रुप से विभाग मंत्री शिव राठौर बजरंग दल शोर्य जागरण यात्रा जिला प्रभारी सतीश बकोरिया नगर अध्यक्ष डा सौरभ रघुवंशी भारतीय जनता युवा मोर्चा वरिष्ट नेता विक्रम सूर्यवंशी गायत्री मंदिर के पूज्य पुरोहित बजरंग दल नगर संयोजक भुरू बग्गन सह संयोजक राहुल यादव जितेंद्र यादव राकेश केवट कम्मू गौर प्रेम सिंह पाल राजेश पाल रमन वानखेड़े मनना केवट वीरू गन गोरे मिथुन पाल लक्की पाल उत्तम गोलू पाल कमल लोवंशी शुभम पाल सागर विश्वकर्मा किरण तायड़े अभय बाथब देव बाथब प्रदीप रघुवंशी के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण नागरिक जन उपस्थित थे।